top of page

खफा कदम

Updated: Aug 13, 2021



Illustration Courtesy: Kick it Babe series by Alex Fu, https://www.pexels.com/collections/kick-it-babe-dai6mm2

कदम है खफा खफा

ख़फा ख़फा सांस है


रुक गई है धड़कने

पर जीने की आस है


जो आज है वह कल नहीं था

जो कल नहीं था वह आज है


ज़िंदगी तो जी लिए

कैसे जिए राज़ है


कदम है ख़फा ख़फा

ख़फा ख़फा सांस है


तन्हाइयों में जी गए

अपने गम को पी गए


तब तन्हाइयां दूर थी

अब तन्हाइयां पास हैं


कदम है ख़फा ख़फा

खफा ख़फा सास है


गम कुछ ऐसे आ गया

मेरी जिंन्दगी पर छा गया


गम ही दिल का साज था

गम ही दिल की आवाज है


कदम है ख़फा ख़फा

ख़फा ख़फा सांस है


जिंदगी तो जी लिए

कैसे जिए राज़ है

8 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page