top of page

श्रृंगार रस

Updated: Aug 13, 2021


Illustration Courtesy: Sarika Gangwal

आपकी कमर माशा अल्लाह

आपकी उमर माशा अल्लाह


हम तो रहते हैं तन्हाइयों के माहौल में

पर आपका शहर माशा अल्लाह


आपका रंग माशा अल्लाह

आपका ढंग माशा अल्लाह


आपकी शान माशा अल्लाह

आपकी आन माशा अल्लाह


हम तो रहते हैं टूटे हुए घरों में

पर आपका मकान माशा अल्लाह


आपके गाल माशा अल्लाह

आपकी चाल माशा अल्लाह

बादलों की घटाओ में कोई चमक नहीं

पर आपके बाल माशा अल्लाह

आपकी कमीज माशा अल्लाह

आपकी हर चीज माशा अल्लाह

जन्नत का दरवाजा बेकार है मेरे लिए

पर आपकी दहलीज माशा अल्लाह

शहर से गांव माशा अल्लाह

धूप से छांव माशा अल्लाह

अपनी हम तारीफ नहीं करते

आप सर से पांव माशा अल्लाह

7 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page