श्रृंगार रस
Updated: Aug 13, 2021

आपकी कमर माशा अल्लाह
आपकी उमर माशा अल्लाह
हम तो रहते हैं तन्हाइयों के माहौल में
पर आपका शहर माशा अल्लाह
आपका रंग माशा अल्लाह
आपका ढंग माशा अल्लाह
आपकी शान माशा अल्लाह
आपकी आन माशा अल्लाह
हम तो रहते हैं टूटे हुए घरों में
पर आपका मकान माशा अल्लाह
आपके गाल माशा अल्लाह
आपकी चाल माशा अल्लाह
बादलों की घटाओ में कोई चमक नहीं
पर आपके बाल माशा अल्लाह
आपकी कमीज माशा अल्लाह
आपकी हर चीज माशा अल्लाह
जन्नत का दरवाजा बेकार है मेरे लिए
पर आपकी दहलीज माशा अल्लाह
शहर से गांव माशा अल्लाह
धूप से छांव माशा अल्लाह
अपनी हम तारीफ नहीं करते
आप सर से पांव माशा अल्लाह